इंडियन प्रीमियर लीग को इंडियन प्रतिभा लीग यूं ही नहीं बोला जाता। यहां हर साल युवा खिलाड़ी अपना हुनर दिखाकर नाम कमाते है और क्रिकेट प्रेमियों पर अपनी अमित छाप छोड़ते है। ऐसा ही एक कारनामा आज कर दिखाया पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने।
पंजाब किंग्स के 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने आज दिल्ली कैपिटल के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिखाया। प्रभसिमरन ने आज के मुकाबले में 65 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 103 रनो की पारी खेली।
प्रभसिमरन सिंह ने आज इस मुश्किल पिच पर धीमी शुरूआत करते हुए पहली 32 गेंदो पर सिर्फ 27 रन ही बनाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के गियर बदले और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए अगली 34 गेंदों में 76 रन जड़कर अपना शतक पूरा किया।
वह आज के मैच में पंजाब किंग्स के अकेले योद्धा की तरह बल्लेबाजी करते रहे। उनकी इस पारी की बदौलत ही पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल की टीम को 20 ओवरों में 168 रनो का लक्ष्य दिया। ऐसे में देखने लायक होगा की प्रभसिमरन का शतक पंजाब को जीत दिला पाता है या नही।
