सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टाटा आईपीएल के 47वे मुकाबले में एक दुसरे से टकराए जहां कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता के सामने 152 रनों का औसत सा लक्ष्य रखा।
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया और अपने खाते में 2 अंक और जोड़ने में कामयाब रही। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जो एक दुर्घटना का रूप भी ले सकती थी।
दरअसल तीसरे ओवर के दौरान जब बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे और कोलकाता की ओर से बाबा इंद्रजीत स्ट्राइक पर थे तब बोल्ट की गेंद को इंद्रजीत ने मिड ऑन की तरफ टहला दिया जहाँ प्रसिद्ध कृष्णा फील्डिंग कर रहे थे।
प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंद को पकड़ कर बोल्ट की ओर दे मारा और यह गेंद सीधे जाकर ट्रेंट बोल्ट के पैरों में उनके जूते के पास टकरा गयी। प्रसिद्ध डायरेक्ट हिट मार कर बल्लेबाज को रन आउट करना चाहते थे लेकिन गेंद विकेट पर ना टकरा कर बोल्ट से टकरा गई।
यह अनजाने में हुई एक गलती थी लेकिन अगर गेंद थोड़ी सी इधर उधर हो जाती तो यह बोल्ट के लिए एक गंभीर चोट का कारण बन सकती थी परंतु यह दुर्घटना होते होते रह गयी जिसके बाद कोलकाता के बल्लेबाजों ने एक और रन चुरा लिया।
Prasidh attacked Boult 😂#KKRvsRR pic.twitter.com/66PiAmp0nI
— 丂卂ㄒ卄ㄚ卂 (சத்யா) (@itsSaTy) May 2, 2022
कप्तान श्रेयस ऐय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता 5 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को 7 विकेट से जीतने में कामयाब हो पाई और रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। उन्होंने 23 गेंदों में 42 रन बनाए थे।