क्रिकेट खबर

अपने बायोपिक को कोलकाता के खिलाड़ियों के सामने दिखाये जाने पर प्रवीण तांबे हुए भावुक, जानिए क्या कहा उन्होंने

प्रवीण तांबे

क्रिकेट एक काफी लोकप्रिय खेल हैं जो बहुत से देशो में खेला जाता हैं। भारत में तो इस खेल को एक धर्म की तरह माना जाता हैं जहा पर बच्चा बच्चा इस खेल का दीवाना हैं। भारत में हर बच्चा चाहता हैं की वो अच्छी क्रिकेट खेल कर एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले।

इसी कारण इंडिया के पास खिलाड़ियों की कमी नही होती है क्योंकि इन्होंने अपना घरेलू क्रिकेट इतना मजबूत कर लिया हैं की जो भी खिलाड़ी यहा से आता है वो पहले से ही अनुभवी होता हैं और जब उन्हे खेलने का मौका मिलता हैं तो ये बिना किसी प्रेशर के अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

आईपीएल जब से शुरू हुआ हैं तबसे ये युवाओ के लिए एक शानदार मंच बना हुआ हैं जहा पर हर नया खिलाड़ी आकर अपना जोर आजमाते हैं और अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए इंडिया के लिए दरवाजे खुल जाते हैं।

यही पर कई अनुभवी खिलाड़ी भी अपना वापसी करते जो किसी कारण से टीम से बाहर हो जाते हैं और उन्हे बापस टीम इंडिया में आना होता हैं, अगर वो यहा अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे फिर से खुल जाएंगे।

इन्ही कारणो से बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो ज्यादा आगे नही जा पाते क्योंकि बहुत से खिलाड़ी हैं जो पहले से अच्छा खेल रहे हैं। उन्हे या तो अवसर नही मिलता या जब मिलता हैं तो उसमे में वो अच्छा नही कर पाते और फिर उन्हे ज्यादा मौके नही मिलते।

इसी तरह के एक खिलाड़ी हैं प्रवीन तांबे जिन्होंने 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करके सबको चौका दिया था क्योंकि वो आईपीएल में डेब्यू करने बाले सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी बन गए। उन्होंने आईपीएल में डेब्यू करने से पहले कोई भी प्रोफेसनल क्रिकेट नही खेली थी।

उन्ही पर एक फिल्म बनी हैं जिसका नाम हैं कौन प्रवीन तांबे और ये फिल्म उनके जीवन पर बनी हैं जिसमे उनकी पूरी जीवन के बारे में बताया गया हैं और दिखाया गया की उन्होंने कितनी मुश्किलो का सामना करा हैं और उनके लिए यहा तक पहुँचने में कितनी कठिनाई हुई हैं।

इसी फिल्म को जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के साथ जब चलाया गया और प्रवीण तांबे उब्जे साथ ही थे तो उस वक़्त प्रवीण भावुक होगए और उनके आँखों में आँसू आगया। उन्होंने आगे कहा की अपने सपने को कभी नही छोड़ना चाहिए और हमेशा इसको पुरा करने की कोशिश करते रहनी चाहिए क्योंकि सचे सपने हमेशा पूरे होते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top