आज इंडियन प्रीमियर लीग में एक और अन्तिम ओवर का रोमांचक मुक़ाबला खेला गया जहां लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अंतिम ओवर में बड़ी आसानी से मात देकर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम में जीत के हीरो रहे प्रेरक मांकड़, निकोलस पूरण और मार्कस स्टोयनिश। तीनो ही बल्लेबाजों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के सामने 183 रनो का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स को काईल मायर्स के रूप में शुरुआती झटका जल्दी ही मिल गया। इसके बाद क्विंटन डि कॉक ने प्रेरक मांकड़ के साथ मिलकर धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन असली बल्लेबाजी का रौद्र रूप देखने को मिलता है निकोलस पूरण द्वारा।
प्रेरक मांकड़ के द्वारा अपना अर्धशतक पूरा करते ही मार्कस स्टोयनिश ने बड़े छक्के लगाने शुरू किए लेकिन वह 25 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। वही इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरण ने अपनी पहली 3 गेंदों पर ही लगातार 3 छक्के जड़कर मैच का रुख पलट दिया।
निकोलस पूरण ने आज के इस मुकाबले में 13 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 44 रनो की नाबाद पारी खेली। वही युवा बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 45 गेंदों में नाबाद 64 रनो की मैच विनिंग पारी खेली।