क्रिकेट खबर

टी20 क्रिकेट में “कप्तान पृथ्वी शॉ” ने जड़ दिया अपना पहला विस्फोटक शतक, लगा डाले 13 चौके और 9 छक्के

पृथ्वी शॉ

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में शुक्रवार को मुंबई और असम की भिड़न्त हुई जहाँ मुम्बई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 230 रन बना डाले हैं। टीम में सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने बनाए हैं। उन्होंने आज मात्र 46 गेंदों में ही शतक जड़ दिया है।

यह पृथ्वी शॉ के लिए टी20 क्रिकेट में पहला शतक था। आज की पारी से उन्होंने यह बतला दिया है कि भविष्य में वह टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट खेलने के प्रति काफी गंभीर हैं। आज उन्होंने कुल 61 गेंदें खेली और 13 चौकों तथा 9 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए।

ऐसी कप्तानी पारी मुम्बई की टीम उनसे निरंतर रूप से चाहेगी। उनके अलावा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 30 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। देखना होगा कि मुंबई द्वारा दिए गए इतने बड़े लक्ष्य का पीछा असम की टीम कितनी सफलतापूर्वक कर पाने में कामयाब होती है।

असम के पास भी कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो इस लक्ष्य को पाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। अभी तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो मुम्बई की टीम अब तक अपने दोनों मैच जीत कर इलीट ग्रुप ए में नंबर 1 स्थान पर बनी हुई है।

वहीं असम 2 में से 1 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है। पृथ्वी शॉ द्वारा आज खेली गई पारी के बाद मुंबई का आत्मविश्वास और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। आशा है कि वह अपने लय को बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top