भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात् बीसीसीआई ने हाल ही में टी 20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज की घोषणा कर दी है। टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनो सिरिजो के लिए अलग अलग स्क्वाड की घोषणा हुई और इन स्क्वॉड में काफी बड़े बदलाव हुए है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना बहुत से खिलाड़ियों का सपना रहा है और आईपीएल और अन्य डोमेस्टिक लीगो में शानदार प्रदर्शन कर यह खिलाड़ी अपना सपना पूरा करते है। इसी क्रम में बीसीसीआई ने इन सिरीजो में बहुत से आईपीएल और डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
लेकिन एक नाम जो की इस सूची में होना चाहिए था लेकिन नही देखने को मिला और वह है पृथ्वी शॉ। पृथ्वी शॉ लगातार आईपीएल और अन्य डोमेस्टिक लिगो में शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत रहे है लेकिन पता नहीं क्यों बीसीसीआई उन्हे नजरअंदाज कर रही है।
वह सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग के कॉम्बिनेशन के रूप में देखे जाते है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए पीछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था। ऐसे में आज जब टीम की घोषणा हुई और उसमे उन्होंने अपना नाम नही देखा तो इंस्टाग्राम पर स्टोरी में साई बाबा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा की “आशा करता हूं साई बाबा आप सब देख रहे हो।”