चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के काफी अहम खिलाड़ी है जिन्हें राहुल द्रविड़ के रिटायरमेंट के बाद टीम का दीवार माना जाता है। वो काफी लंबे समय से 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे है और टीम की बल्लेबाजी उनपर काफी निर्भर करती है।
हालांकि उनका फॉर्म पिछले कुछ समय से खराब हो गया था और साउथ अफ्रीका के दौरे से लेकर पहले हुए इंग्लैंड के दौरे तक उनके बल्ले से रन नही निकल रहे थे और इसी कारण उन्हें टीम से ड्राप भी कर दिया गया था। इसके बाद आईपीएल के समय उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलनी शुरू कर दी।
उन्हें ससेक्स की टीम ने अपने स्क्वाड मे शामिल किया था और उन्होंने अभी तक उनके लिए कमाल का काम किया है। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों मे उनका नाम शुमार है। इस सीजन खेले हुए अपने 6 मैचो मे उन्होंने कुल 750 रन बनाए है जो इनके फॉर्म को दिखाता है। इसी कारण 5वे टेस्ट मैच मे उन्होंने भारतीय प्लेयिंग 11 मे भी वापसी करी थी।
5वे टेस्ट के बाद पुजारा ने फिर से ससेक्स की टीम को जॉइन कर लिया है और आज एक बड़ी खबर निकल आए रही है। ससेक्स के कप्तान टॉम हेन्स चोट के कारण 5-6 सप्ताह तक क्रिकेट नही खेल पाएंगे और इसी कारण उस समय तक पुजारा को टीम का कप्तान बनाया गया है।
ससेक्स के कोच ने बयान देकर इस बात को बताया और उन्होंने कहा कि पुजारा इस रोल को लेकर काफी उत्सुक है और वो टॉम की अनुपस्थिति मे आगे बढ़ कर आना चाहते है। उन्होंने कहा कि पुजारा को इस टीम मे क्षमता दिखती है और जब से टीम के साथ जुड़े है उन्होंने हमेशा एक लीडर का रोल निभाया ही है।