आईपीएल के अगले सीजन के लिए अभी से ही चर्चा, तैयारी और बाते शुरू ही गई है। पंजाब किंग्स भी अभी काफी सारे बदलाब कर रही है और अगले सीजन की तैयारी में टीम लगी हुई है।
अभी उन्होंने बड़ा निर्णय लिया है और ब्रैड हैडन को अपने असिस्टेंट कोच के तौर पर नियुक्त किया है और वो अगले साल से इस पद को संभालते हुए नज़र आएंगे। इस से पहले उन्होंने घोषणा की थी कि ट्रेवर ब्रेलिस अनिल कुंबले के जगह नए हेड कोच चुने गए हैं।
पीटीआई से बात करते हुए पंजाब किंग्स के एक सूत्र ने बताया कि हैडन को नया अस्सिटेंट कोच बनाया गया है और जल्द ही बाकी सपोर्ट स्टाफ को चुना जाएगा और घोषणा की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पंजाब किंग्स ने सारे सपोर्ट स्टाफ को बदलने का निर्णय लिया है।
पंजाब किंग्स अपने प्रदर्शन को सुधारने में लगी हुई है क्यूंकि अभी तक वो एक बार भी आईपीएल की विजेता नही बने है। वही ट्रेवर ब्रेलिस की कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था जो इस बार पंजाब किंग्स की टीम दोहरानी चाहेगी।
उन्होंने पिछले 4 सालों में प्लेऑफ के लिए एक बार भी क्वालिफई नही कर पाई है और इसी कारण मयंक अग्रवाल और उनकी टीम पर एक बार और प्रेशर होगा। उनके पास हमेशा से ही तगड़े खिलाड़ी रहते है लेकिन टीम कही न कही चूक ही जाती है।
