आज इंडियन प्रीमियर लीग में एक और अंतिम ओवर तक के दिल की धड़कने रोक देने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से मात देकर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इस मुकाबले में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले और अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक यह तय कर पाना मुश्किल था की कौनसी टीम जीतेगी।
डेवोन कन्वे के 92 रनो की पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स की टीम के सामने 201 रनो का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने आज काबिले तारीफ प्रदर्शन किया और इसकी बदौलत टीम को जीत मिली।
पंजाब किंग्स के लिए पहले प्रभसिमरण सिंह ने 24 गेंदों में 42 रनो की पारी खेली। वही लियाम लिविंगस्टन ने शानदार पावर हिटिंग का नजारा दिखाते हुए 4 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए 24 गेंदों में 40 रन बना डाले। इसके बाद आती है जीतेश शर्मा, सैम करन और सिकंदर रजा और सिकंदर रजा की मैच विनिंग पारियां।
सैम करन ने जहां 20 गेंदों में 29 रन बनाए तो वही जीतेश ने एक शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखते हुए 10 गेंदों में 21 रन बना डाले। अंतिम ओवर में माथीशा पथिराना के ओवर में मैच फंसा लेकिन सिकंदर रजा ने 6 गेंदों में 9 रन बनाकर मैच जीता दिया। अंतिम गेंद पर 3 रनो की जरूरत थी और रजा ने इस दबाव भरी स्थिति से मैच जीताया।
SIKANDAR RAZA – LQ BLOOD!
— Zaid Babar Khan (@ZaidBabarKhan1) April 30, 2023
Pulled off the highest chase vs CSK at Chepauk!
scored 9 against Pathirana in the last over pic.twitter.com/XmdtacaxVj
