टाटा आईपीएल की एक जानी मानी टीम पंजाब किंग्स अगले आईपीएल के सीजन से संभवतः एक नए कोच के साथ दिखाई दे सकती है। पिछले कुछ सालों से पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले इस टीम की कोचिंग का जिम्मा संभाले हुए थे पर अब ऐसा लगता है कि इस टीम ने इन्हें अलविदा कहने का मन बना लिया है।
आपको बता दें कि अनिल कुंबले के कोच रहते हुए इस टीम का प्रदर्शन आईपीएल में वैसा नहीं रहा जैसा टीम के ऑनर्स को उम्मीद थी। अब उनकी जगह अगले आईपीएल से एक नए कोच को नियुक्त किया जा सकता है।
नए कोच की तलाश में पंजाब किंग्स कुछ पूर्व अनुभवी क्रिकेटर्स से संपर्क करना भी शुरू कर चुके हैं। अभी तक किसी के नाम पर मोहर नहीं लगाई गई है लेकिन कोशिश जारी है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन जिन्होंने अभी कुछ समय पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है उनसे भी पंजाब किंग्स की इस रोल के लिए बात हुई है और उनके अलावा यह टीम लगातार ट्रेवर बेलिस के भी संपर्क में है।
ट्रेवर बेलिस एक अनुभवी कोच हैं और वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम और कोलकाता नाईट राइडर्स इत्यादि जैसी टीमों को अपनी सेवा भी दे चुके हैं।
देखना होगा कि अंत में किस अनुभवी और काबिल हाथों में पंजाब किंग्स के कोचिंग की जिम्मेदारी थमाई जाती है। बाक़ी टीमों की तरह यह टीम भी आईपीएल के लीग मैचों के अलावा टॉप 4 में जगह बनाते हुए ट्रॉफी जीतने के प्रयास में अपने साथ जरुरी बदलाव कर रही है।
देखना होगा कि इस बदलाव के बाद इस टीम के प्रदर्शन में क्या परिवर्तन देखने को मिलता है। आपको यह भी बता दें कि जब पिछला आईपीएल ख़त्म हुआ था तो पंजाब किंग्स छठे पर ही थी।