ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉल्कनर ने वर्तमान मे चल रही पाकिस्तान सुपर लीग मे अपनी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स से पैसे से जुडे विवाद होने के कारण इस लीग को बीच मे ही छोड़ने का बडा निर्णय लिया। फॉल्कनर ने ट्वीट करके इसके बारे मे बताया था और कहा था की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तय कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार उनको भुगतान नही किया।
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके ऊपर बयान जारी किया और बताया की जेम्स फॉल्कनर द्वारा दो गयी बैंक की जानकारी मे 70 प्रतिशत फीस भेजी जा चुकी है। अब उनके एजेंट द्वारा अन्य बैंक की जानकारी देने के कारण यह विवाद हो रहा है।
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बडा फैसला लेते हुए जेम्स फॉल्कनर को पाकिस्तान सुपर लीग से बैन करने का फैसला लिया। अब फॉल्कनर इस लीग मे भाग नही ले पायेंगे। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के अभी भी इस लीग मे 2 मैच बाकी है तों उन्होंने अपनी स्क्वॉड मे जेम्स फॉल्कनर के रिप्लेस्मेंट के तौर पर एक नये खिलाडी को शामिल किया है।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पाकिस्तान के 18 वर्षीय खिलाडी मोहम्मद शहजाद को अपनी टीम मे शामिल किया। मोहम्मद शहजाद हाल ही मे हुए अंडर-19 वर्ल्डकप मे पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। मोहम्मद शहजाद ने अंडर-19 एशिया कप मे पाकिस्तान को भारत से मुक़ाबला जीतने मे अहम भुमिका निभायी थी।
मोहम्मद शहजाद अच्छी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाज़ी भी कर लेते है। अंडर-19 वर्ल्डकप मे उन्होने पाकिस्तान के लिये खेले 6 मुक़ाबलो मे 166 रन बनाये साथ ही 6 विकेट भी लिये।
