इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल बड़े रिकॉर्ड्स टूटते है और नए रिकॉर्ड बनते है। साथ ही हर वर्ष कोई ना कोई टीम और खिलाड़ी मिलकर बड़े और नामुमकिन से नए कीर्तिमान भी स्थापित करते है। ऐसा ही एक कीर्तिमान आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने स्थापित किया।
क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबला जो लखनऊ को पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में ला सकती है में उन्होंने शानदार और अविश्वसनीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। केएल राहुल और डी कॉक ने पहले से अंतिम ओवर तक लगातार बल्लेबाजी की।
लखनऊ के लिए ओपनिंग करने उतरे इन बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए 210 रनो की साझेदारी की। केएल राहुल ने इस पारी में 51 गेंदों में 68 रन बनाए और लगातार 5वे सीजन 500 रनो से अधिक रन बनाने का कार्य किया। वही दूसरी और क्विंटन डि कॉक ने आतिशी पारी खेलते हुए 70 गेंदों में 10 चौकों और 10 छक्कों की सहयात से 140 रन बना डाले।
इस पारियों ने बहुत से रिकॉर्ड बनाए। इनमे से सबसे प्रमुख और बड़ा रिकॉर्ड है की आईपीएल में किन्ही भी ओपनिंग बल्लेबाजो द्वारा पहली बार 200 से अधिक रनो की साझेदारी की गई। साथ ही यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है जिन्होंने क्रमशः 229 और नाबाद 215 रनो की साझेदारी की थी।