गुवाहाटी में आयोजित हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे मुकाबले में भारत ने 16 रनो की जीत हासिल करके इस सीरीज को आपने नाम कर लिया है। भारत ने अब 2-0 की अजय बढत ले ली है और टी20 विश्वकप से तुरंत पहले एक और सीरीज जीत ली है।
इस मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और कप्तान रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल ने मिलकर काफी अच्छी शुरुआत प्रदान की थी। दोनो ने मिलकर पॉवरप्ले में 57 रन बनाए थे। इसके बाद राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया था वही रोहित ने भी 43 रनो की पारी खेली थी।
उनके आउट होने में बाद सूर्यकुमार के 61 रनो और विराट कोहली एवं दिनेश कार्तिक के 49 और 17 रनो की नाबाद पारी की बदौलत टीम इंडिया ने बोर्ड पर 237 रन जड़ डाले थे और ये काफी विशाल लक्ष्य उन्होंने साउथ अफ्रीका को दिया था। ये चेज़ कर पाना साउथ अफ्रीका के लिए काफी मुश्किल था।
उसी के साथ उनकी शुरुआत भी काफी खराब हुई जहाँ दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटका दिए और दोनो ही बल्लेबाजो का खाता नही खुला था। हालांकि मिलर और डी कॉक की पारी ने साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को ज़िंदा रखा हुआ था। मिलर ने तूफानी पारी खेली और 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया।
हालांकि डी कॉक शुरू से काफी स्लो खेल रहे थे और एक वक़्त उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम था लेकिन अंत मे जाकर उन्होंने तेज़ खेला जो किसी काम न आया। इसके बाद मिलर ने बताया कि मैच के बाद डी कॉक उनके पास आए और बोला कि काफी अच्छा खेला। इसी के साथ उन्होंने सॉरी भी कहा और बोला कि ये काफी अच्छी पिच थी और वो थोड़ा और तेज़ खेल सकते थे।
