इंडियन प्रीमियर लीग के विश्व भर में काफी फैन है। इस लीग में हर साल बहुत से दिल की धड़कनों को रोक देने वाले मुकाबले देखे जाते हैं। साथ ही कई बार कुछ विवादित घटनाएं होती है तो कई बार कुछ ऐसी घटनाए भी होती है जो फैंस का दिल जीत लेती है। ऐसी ही एक घटना आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले के दौरान हुई।
लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने कुछ ऐसा कार्य किया जिससे साथी खिलाड़ियों के साथ सभी क्रिकेट प्रेमी और फैंस उनकी तारीफ कर रहे है। दरअसल आज के मुकाबले में क्विंटन डि कॉक अच्छी लय में खेल रहे थे और 36 गेंदों पर 46 रन बना चुके थे। पंजाब किंग्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक बेहतरीन गेंद डाली और उनकी गेंद डिकॉक के बल्ले के किनारे से लगा कर जीतेश शर्मा के हाथो में गई।
संदीप शर्मा द्वारा अपील करने पर भी अंपायर द्वारा इसे आउट नहीं करार दिया गया क्योंकि अंपायर के अनुसार गेंद बल्ले के नही लगी थी। किंतु क्विंटन डि कॉक जो की यह जानते थे की उनके बल्ले के गेंद लगी है ने खेल भावना दिखाते हुए ईमानदारी से खुदको आउट माना और पवेलियन की तरफ लौट पड़े। इस घटना के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही।
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) April 29, 2022
वही अगर मैच की बात कर तो क्विंटन डि कॉक और दीपक हुडा के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाया और वही दूसरी तरफ पंजाब के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। पंजाब के लिए कांगिसो रबाड़ा ने 4 राहुल चाहर ने 2 व संदीप शर्मा ने 1 विकेट झटका।
