टी20 विश्वकप में बुधवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में जाने की संभावनाओं को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है। इस जीत में कई भारतीय खिलाड़ियों जैसे कि विराट कोहली, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह जैसे सितारों का योगदान रहा।
लेकिन एक शख्स आज और था जिसने भारतीय टीम की जीत में बहुत ही कमाल का योगदान किया। यह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रघु हैं। जिन्होंने आज मैदान पर अपने खिलाड़ियों की मदद उस वक़्त की जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी।
दरअसल जब बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश शुरू हुई और इसकी वजह से खेल रुक गया तब कुछ समय का ब्रेक मजबूरन सभी को लेना पड़ गया। इसके बाद जब भारतीय टीम मैदान में आई तो खिलाड़ियों के जूतों में बार-बार गीली मिट्टी लग जा रही थी।
जिसकी वजह से उन्हें फील्डिंग करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे समय में रघु ने खुद ब्रश लिया और मैदान के बाहर चक्कर लगाते रहे। जिस खिलाड़ी को भी गीली मिट्टी से परेशानी हो रही थी उन सभी के जुते वो साफ़ कर रहे थे।
ताकि खिलाड़ी इस वजह से क्षेत्ररक्षण करते हुए फिसल कर गिर ना पड़ें। आपको बता दें कि रघु का काम बल्लेबाजों को नेट्स में गेंद को थ्रो कर उन्हें बल्लेबाजी का अभ्यास कराना है और इसके बावजूद आज वह जरुरत पड़ने पर आगे आये और नेक काम कर टीम की मदद की।
