अजिंक्य रहाणे ने कल सभी को चौका ककर रख दिया था जब उन्होंने शनदार बल्लेबाज़ी की थी और उनके बल्ले से मैदान के चारो तरफ शॉट निकले थे और किसी भी गेंदबाज़ को समझ नही आ रहा था मि उन्हके कौनसे लाइन और लेंथ ऑयर गेंदबाज़ी करनी है। उनके इस प्रदर्शन की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।
उन्हें एक टेस्ट खिलाड़ी माना जाता है जहां वो पिछले काफी सालो से बस टेस्ट ही खेल रहे है लेकिन कल उनका प्रदर्शन देखर कर सभी का मन बदल गया होगा क्यूंकि उन्होंने अपना टी20 का रूप दिखा दिया और जनकर शॉट्स खेले थे। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कल ईडन गार्डन में उन्होंने मात्र 29 गेंदो में ही 71 रन बना दिये थे और उनके इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के भी जड़े थे। इस प्रकार की वापसी देख कर उनकी अभी हर जगह तारीफ हो रही है और सभी फैन्स से लेकर एक्सपर्ट तक उनकी प्रशंसा कर रहे है।
वही कल के मुक़ाबले के बाद उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान अपने बयान में इसका श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना काफी बड़ी बात है और उनके कप्तानी में वो काफी कुछ बताते है जो काफी ज्यादा मददगार साबित होती है। उनके इस प्रदर्शन ऑयर वापसी में उन्होंने धोनी का काफी बड़ा हाथ बताया।
