इंडियन प्रीमियर लीग का लगभग हर मुकाबला रोमांच और थ्रिलर से भरा रहता हैं। हर दिन के मुकाबले में खेल अंतिम ओवर्स तक जाता है और जो टीम हारती हुई नजर आती है वह भी सामने वाली टीम के मुंह से जीत छीन लेती है और यह साबित हो जाता है की जो लोग आईपीएल को इंक्रीडिबल प्रीमियर लीग बोलते है सही ही बोलते है।
ऐसा ही हुआ आज के सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में जहा अंतिम ओवर के रोमांच भरे मुकाबले में राशिद खान और राहुल तेवतिया की पारी ने गुजरात को इस मुकाबले में अंतिम गेंद पर 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई। राशिद खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को मैच जीताया।
अंतिम 6 गेंदों में गुजरात को 22 रनो की जरूरत थी। पहली गेंद पर स्ट्राइक पर राहुल तेवतिया थे और गेंदबाजी करने आए थे मार्को जेनसन। पहली ही गेंद पर राहुल ने जेनसन को जबरदस्त छक्का जड़ कर अगली गेंद पर राशिद खान को स्ट्राइक दे दी। इसके बाद राशिद ने भी तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। 4थी गेंद डॉट थी और अब मुकाबला किसी भी और जा सकता था।
लेकिन राशिद खान के इरादे कुछ और ही थे। राशिद खान ने अपनी पुरानी टीम से बदला लेने और गुजरात की अबतक इस सीजन में मिली एकमात्र हार का बदला लेते हुए अंतिम दो गेंदों पर जबरदस्त छक्के जड़कर अपनी टीम को पॉइंट्स टेबल के टॉप पर ले आए। इस मुकाबले में बड़ा ही रोमांच देखने को मिला जहा उमरान मलिक के 5 विकेट हाल भी बहुत यादगार रहेगा।