रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच पहले एकदिवसीय मैच खेले जाने से कुछ घंटे पहले ही यह खबर आई कि ऋषभ पन्त को एकदिवसीय टीम से छुट्टी दे दी गयी है। जिसके बाद केएल राहुल ही भारत की ओर से विकेटकीपिंग करते दिखे।
बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में उन्होंने 73 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया कम से कम 186 के स्कोर तक भी पहुँच पाई। मैच के बाद अपने इस रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया है कि टीम की तरफ से उन्हें भविष्य के लिए साफ़ आदेश मिल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि “पिछले 8-9 महीनों में हमने ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं लेकिन अगर आप 2020-21 और गौर करें तो मैंने विकेटकीपिंग की है। इसके अलावा मैंने 4 और 5 नंबर पर आकर बल्लेबाजी भी की है। टीम ने आगे भी मुझे इसी रोल के लिये तैयार रहने को कहा है”।
जबकि अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त के टीम से रिलीज किये जाने की बात पर राहुल ने कहा है कि उन्हें खुद इसके पीछे की वजह का पता नहीं है और इसका सही जवाब मेडिकल टीम ही दे पाएगी कि आखिर ऋषभ पन्त को आराम क्यों दिया गया।
जिस तरह का बयान राहुल ने दिया है उससे यह साफ पता चलता है कि आने वाले एकदिवसीय विश्वकप में केएल राहुल ही भारत के विकेटकेपर की भूमिका निभाने जा रहे हैं और शायद ऋषभ पन्त अब हमें एकदिवसीय टीम में सक्रीय ना नजर आएं।
