कल यानि गुरुवार से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम 19 जून तक इस टीम के साथ 5 टी20 मैच खेलने वाली है। इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाने वाला है क्योंकि उन्हें टेस्ट मैच खेलने के लिए इसी महीने इंग्लैंड भी जाना है।
अब जाहिर है कि जब कई सीनियर खिलाड़ी इस टी20 सीरीज में नहीं दिखेंगे तो उनकी जगह नए युवा खिलाड़ियों को मौका अवश्य दिया जायेगा, ऐसे खिलाड़ी जो टाटा आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं उमरान मालिक जिन्होंने अपनी गति की बदौलत सभी क्रिकेट पंडितों का ध्यान इस साल अपनी ओर खींचा है। उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में प्लेइंग 11 में जगह मिल सकेगी या नहीं इस पर अब भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा और उचित बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि हमारा स्क्वाड बहुत बड़ा है इसलिए हर किसी को इसमें शामिल करना थोड़ा मुश्किल काम होगा, लेकिन हम देखेंगे कि हम उमरान मलिक के लिए क्या कर सकते हैं।
राहुल द्रविड़ ने आगे यह भी कहा है कि उमरान मलिक ने बाकि सभी के साथ-साथ उन्हें भी अपनी गति से काफी प्रभावित किया है और वह नेट्स में भी अच्छी गति दिखा रहे हैं। उमरान मलिक को उचित समय देना होगा क्योंकि वह अभी बहुत कुछ और सीख सकता है। राहुल द्रविड़ भी चाहते हैं कि यह युवा गेंदबाज भविष्य में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना योगदान दे।
