भारत और इंग्लैंड के बीच बचा हुआ एक टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा और टीम इंडिया भी इस मैच के लिए जम कर तैयारी कर रही है। पिछले दौरे मे टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और इसी कारण टीम अभी 2-1 से लीड में है। पिछले साल भारत ने काफी आक्रामक रुख अपनाया था।
टीम इसी फॉर्म और तरीके को बरकरार रखना चाहेगी और ये मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी और ये टीम इंडिया के इतिहास मे काफी बड़ी जीत होगी। हालांकि अब उनके लिए ये मैच जीतना काफी मुश्किल होगा और इंग्लैंड टीम भी अब काफी बदली हुई है। उन्होंने न्यूजीलैंड को अभी 3-0 से हराया है।
एशेज के बाद टीम ने सब कुछ बदल दिया और बेन स्टोक्स टीम के नए कप्तान है और उनकी कप्तानी मे टीम काफी अच्छा खेल भी रही है और आक्रमक रुख भी अपना रखा है। उन्होंने अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है और उनके खेलने का ढंग ही काफी अच्छा था। इंग्लैंड के खिलाड़ी अलग ही जोश और आक्रमकता के साथ खेल रहे है।
इस मैच के लिए भारत के लिए भी काफी कुछ चीजे बदली हुई है और अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा है। हालांकि खबर आई थी कि वो कोरोना से संक्रमित होगए है और इसी कारण वो टेस्ट मैच खेल भी पाएंगे या नही इसपर काफी सवाल थे। इन्ही सवालो का जवाब भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित की हालत की निगरानी हो रही है और अभी तक वो इस मैच से बाहर नही हुए है। उन्होंने बताया कि रोहित के बारे मे क्लियर होने के बाद वो देखेंगे कि कौन टीम का कप्तान होगा।
