एक लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। दिनेश कार्तिक जिन्होंने बीच में कुछ वर्ष क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे थे और कुछ लोगो ने उनके करियर को समाप्त बता दिया था एक बार फिर वापसी कर रहे है।
दिनेश कार्तिक ने बीच के कुछ समय क्रिकेट में मौका नहीं मिलने पर कमेंट्री की थी और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए उन्होंने साबित कर दिया की उनमें अभी भी क्रिकेट बाकी है। आरसीबी के लिए उन्होंने खेलते हुए एक फिनिशर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उनके इस प्रदर्शन के दम पर उन्हे 9 जून से शुरू होने जा रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज में अवसर मिला। इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआत से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिनेश कार्तिक के बारे में बात करते हुए टीम में उनकी महत्त्वता बताई।
दिनेश कार्तिक के बारे में बात करते हुए राहुल द्रविड ने कहा की “दिनेश कार्तिक जिस टीम में भी खेले उसमे अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं । आरसीबी के लिए भी उन्होंने अपने कौशल से वापसी करते हुए एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई और यही भूमिका उन्हे भारतीय टीम में दी जाएगी।”
