भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में आज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने शतक लगा कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। इस शतक की सबसे ख़ास बात यह है कि यह शतक उस वक़्त आयी जब टीम इंडिया काफी मुश्किल से गुजर रही थी।
ऋषभ पन्त के शतक लगाने के बाद भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने काफी कमाल का जश्न मनाया है। राहुल द्रविड़ के चेहरे को देख कर ही पता चलता है कि इस शतक की टीम को कितनी ज्यादा जरुरत थी और इस शतक को लगाने के बाद ऋषभ पन्त पर राहुल द्रविड़ को कितना गर्व हो रहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज भारत के दिग्गज बल्लेबाजों जैसे कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के रन ना बना पाने की वजह से टीम इंडिया काफी मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन ऋषभ पन्त और रविन्द्र जडेजा ने ऐन वक़्त पर टीम को सम्भाल कर मैच में पकड़ बनानी शुरू कर दी।
You gotta be Rishabh Pant to make Rahul Dravid celebrate like that, what a knock!pic.twitter.com/buhmslVry6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 1, 2022
ऋषभ पन्त ने आज 146 रनों की पारी खेली जबकि रविन्द्र जडेजा इस वक़्त 68 पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। भारतीय टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर अभी 321 रन है। आज के दिन में अभी 15 ओवर का खेल और शेष बचा है।
एक बात तो तय है कि जब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे तब वो भारतीय गेंदबाजों पर दवाब बनाने के लिए करारा प्रहार करने वाले हैं इसलिए अब इस मैच का सारा जिम्मा जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व पर निर्भर करता है और बाकि के गेंदबाजों पर भी।
