भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी विकेट-कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आगामी श्रीलंका सीरीज मे उनको टीम मे जगह न मिलने के बाद एक न्यूज़ एजेन्सी को दिये साक्षात्कार मे कहा की उन्होने रणजी ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया क्योकी अब उनको भारतीय टीम मे खेलने का अवसर नही मिलेगा। साथ ही रिद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पर ये आरोप लगाया की उन्होंने मुझे सन्यास लेने की सलाह दी।
इसके बाद रविवार को भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में जीत के बाद दिये साक्षात्कार मे राहुल द्रविड़ ने इस विवाद पर स्पष्टीकरण दिया। राहुल द्रविड़ ने कहा की उनको रिद्धिमान साहा जैसे अनुभवी और समझदार खिलाडी से ऐसी बातो की उम्मीद नही थी। द्रविड़ ने कहा की वह इस बात्से दुखी तो नहीं है लेकिन रिद्धिमान साहा को ईमानदारी के साथ स्पष्टीकरण की जरूरत है।
राहुल द्रविड़ ने कहा की ” मेरे मन मे रिद्धिमान साहा के लिये बहुत सम्मान है उन्होने भारतीय टीम के लिये जो महत्वपूर्ण भुमिका निभाते आ रहे है। लेकिन मै यह नही चाहता की वह मिडिया मे कही सुनी बातो पर विश्वास करे। कभी-कभी मै सभी खिलाड़ियों से बात करने मे सक्षम नही हो पाता लेकिन इसका मतलब यह नही की मैने उनपर ध्यान देना या उनके बारे मे सोचना ही बंद कर दिया हो। यहाँ तक की मै और रोहित अब प्लेयिंग 11 चुनने के बाद जो खिलाडी नही खेल रहे है उनसे बात करके उनको न खिलाने की वजह बताते है।
इसके आगे राहुल द्रविड़ ने कहा की ” यह बात स्व्भाविक है जब कोई खिलाडी को खेलने का अवसर नही मिलता तो वह दुखी और उदास हो जाये। ऋषभ पन्त टेस्ट टीम मे विकेट-कीपर बल्लेबाज के तौर पर प्रथम विकल्प है। इसका मतलब यह नही की हम रिद्धिमान साहा को खिलाने के बारे मे सोच ही नही रहे हो। मै इस मामले मे ज्यादा विवाद नही करवाना चाहता। लेकिन मै यह चाहता हूँ की वह इस बात को समझे की मै आगे आकर उनसे बात करने मे असमर्थ हूँ।”
