भारतीय क्रिकेट टीम कल 17 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने जा रही है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को करारी शिखस्त देने के बाद भारत की टीम दूसरे टेस्ट में भी जीत दर्ज करते हुए सीरीज जीतने की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी।
वही इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने खेल पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान एक पत्रकार ने राहुल द्रविड से पूछा की भारतीय टीम में शाहीन अफरीदी और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाजों के विकल्प क्यों नही है।
साथ ही इस रिपोर्टर ने आशीष नेहरा और इरफान पठान जैसे गेंदबाजों का नाम लेकर पूछा की क्या अब भारत में उनके जैसे बांए हाथ के तेज गेंदबाज नहीं मौजूद।इस सवाल को सुनकर राहुल द्रविड़ जो की अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है थोड़े आक्रामक रूप में दिखे।
द्रविड ने इसके जवाब में कहा की “सिर्फ बांए हाथ के तेज गेंदबाज होने से टीम में नही खिला सकते। सिलेक्टर्स इस तरह के खिलाड़ियों के बारे में जरूर देखते है। अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज इस लिस्ट में है लेकिन सिर्फ बांए हाथ का तेज गेंदबाज होने से टीम में शामिल नहीं किया सकता।”
द्रविड की बात को बीच में काटते हुए रिपोर्टर ने बताया की ऐसे गेंदबाज अपने बल्लेबाजों के लिए भी समस्या उत्पन्न करने की क्षमता रखते है। इतने में द्रविड ने कहा की ” अगर आपके पास कोई 6 फूट 4 इंच की ऊंचाई वाला गेंदबाज है तो बता दो। आप शाहीन और स्टार्क के बारे में बता रहे है लेकिन भारत में मुश्किल से इस लंबाई के गेंदबाज मिलते है।”
