आईपीएल 2022 के लिये हुए मेगा ऑक्सन मे आईपीएल की टीमों ने अनुभवी और विदेशी खिलाडियो के साथ-साथ युवा भारतीय खिलाडियो मे भी दिलचस्पी दिखाई। इसी कारण इस बार बहुत से अनकैपड युवा खिलाडियो को भी आईपीएल टीमो ने अच्छी खासी रकम देकर खरीदा।
इन युवा खिलाड़ियों मे से एक नाम है राहुल त्रिपाठी जिसे इस बार के मेगा ऑक्सन मे सनराइसर्स हैदराबाद की टीम ने 8.5 करोड़ रूपये में अपनी टीम मे शामिल किया। राहुल त्रिपाठी के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव भी है। वह अब तक तीन आईपीएल टीमो राजस्थान रॉयल्स, राईसिन्ग सुपर जाइन्टस और कोलकता नाइटराइडर्स के लिये खेल चुके है।
सनराइसर्स हैदराबाद राहुल त्रिपाठी की चौथी आईपीएल टीम होगी। राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2021 मे भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उनकी टीम फाइनल तक भी पहुँची थी।
सनराइसर्स हैदराबाद के द्वारा खरीदे जाने के बाद हाल ही मे न्यूज़-18 को दिये एक इंटरव्यू में राहुल त्रिपाठी ने महेंद्र सिंह धोनी द्वारा उन्हे आईपीएल 2017 मे राईसिन्ग सुपर जाइन्टस के लिये खेलते हुए उनको दी गयी एक सलाह के बारे मे बताया जिसे राहुल त्रिपाठी आज भी मानते है।
राहुल त्रिपाठी ने कहा की ” मुझे आज भी याद है जब मै आईपीएल मे अपना पहला मैच खेलने जा रहा था। उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी मेरे पास आये और मुझे कहा की “जैसे नेट्स मे खेलते हो वैसे ही खेलो।” वह हर खिलाड़ी को अपने छोटे भाई की तरह ही समझाते। उन्होंने 2017 के आईपीएल सीजन के दौरान मुझे गाइड किया।”
