इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है जो की भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट को युवा खिलाड़ियों के हुनर को पहचानने में मदद करता है। आईपीएल में पहुंचने के लिए विश्व क्रिकेट के सभी युवा खिलाड़ी प्रयास करते है और यहा अच्छा प्रदर्शन करके वह अपने देश के लिए भी खेलने का अवसर पाते है।
लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है की भारतीय क्रिकेट के बहुत से युवा खिलाड़ी जो की काफी लंबे समय से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद राष्ट्रीय टीम में अवसर नही पाते और इस कारण बहुत बार खिलाड़ियों का हुनर व्यर्थ ही चला जाता है।
इस बात का एक उदाहरण हाल ही में बीसीसीआई द्वारा देखने को मिला। बीसीसीआई ने रविवार 22 मई को आगमी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। इस टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ियों के नाम नही थे जिनको अवसर मिलना चाहिए था।
इन सभी नामो में से एक प्रमुख नाम था राहुल त्रिपाठी का। राहुल त्रिपाठी जो की बहुत सालो से आईपीएल खेल रहे और हर वर्ष सराहनीय प्रदर्शन कर रहे है किंतु उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 14 मैचों मे 413 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े।
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बीसीसीआई द्वारा राहुल त्रिपाठी को मौका न देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। फैंस के अलावा बहुत से क्रीकेट एक्सपर्ट्स ने भी राहुल त्रिपाठी को मौका न मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ऐसे में यह देखने लायक होगा की अब राहुल त्रिपाठी को कब तक अवसर मिल पाएगा।
Disappointed to not see Rahul Tripathi’s name in the squad. He deserved a chance.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 22, 2022
Feel for Rahul Tripathi. Has been a consistent run scorer in the IPL for last few seasons and has done no wrong to deserve a call when seniors are resting. Hopefully he'll be there for the Ireland tour. Sanju Samson the other one who deserved an opportunity too.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2022
Where is Rahul Tripathi? https://t.co/1EdjF1X6pV
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) May 22, 2022
BCCI has insulted all Punekars by not selecting Rahul Tripathi.
— Prithvi (@Puneite_) May 22, 2022
No Sanju Samson
— 𝓡𝓸𝓬𝓴𝓼𝓽𝓪𝓻 𝓜𝓚 (@RockstarMK11) May 22, 2022
No Shikhar Dhawan
No Rahul Tripathi
Even a 12 years kid can select a better a squad than you
Dear @BCCI 👇 pic.twitter.com/ZjggRXwbYf
Rahul Tripathi to BCCI pic.twitter.com/PNwGVcDv2Z
— Aarohi Tripathy 🇮🇳 (@aarohi_vns) May 23, 2022
