आज इंडिया प्रीमियर लीग में एक और अंतिम ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटन्स की टीम को उन्ही के होमग्राउंड में 3 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के जीत के हीरो रहे संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर। 178 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 55 रनो तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद आती है सैमसन और शिमरोन की पारियां।
संजू सैमसन और शिमरोन ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए चौके छक्के की बारिश कर दी। संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 60 रन बनाए। लेकिन वह मैच को फिनिश नही कर पाए। लेकिन इसके बाद शिमरोंन ने यह जिम्मेदारी अपने कंधे ली।
शिमरोन ने 26 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 56 रनो की नाबाद पारी खेली। वही दूसरी छोर से उन्हें युवा ध्रुव जुरेल और अनुभवी अश्विन का साथ भी मिला। जूरेल ने 10 गेंदों में 18 तो अश्विन ने 3 गेंदों में 10 रन की पारी खेल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
