आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और अंतिम ओवर तक के चले रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने अंतिम लीग स्टेज मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को 4 विकेट से मात देकर अपने आईपीएल प्लेऑफ रेस में बने रहने की उम्मीद बनाए रखी है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने पंजाब किंग्स की टीम ने 188 रनो का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही जब बटलर एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान संजू सैमसन भी सस्ते में आउट हो गए और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद जयसवाल और देवदत्त ने राजस्थान की पारी को संभाला। दोनो खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।
जयसवाल ने जहां 36 गेंदों में 50 बनाए तो वही देवदत्त ने 3 गेंदों में 51 रनो की पारी खेली।
इसके बाद शिमरोन हेतमायर ने आतिशी पारी खेलते हुए 28 गेंद में 46 रन बना डाले वही रियान ने भी आज 12 गेंदों में 20 रनो की अहम पारी खेली। अंतिम ओवर में मैच फंसने जा रहा था लेकिन ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने ही अंदाज में छक्का जड़ते हुए जीत दिलाई।