आज इंडियन प्रीमियर लीग के ग्रुप स्टेज के अंतिम दिन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी मात दी और अपने प्लेऑफ की आस बनाए रखी। अब अगर आरसीबी की टीम गुजरात से हारती है तो मुंबई आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
लेकिन हैदराबाद की इस हार के साथ ही पीछले वर्ष के आईपीएल की रनर अप रही राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। आज अगर मुंबई की टीम के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हारती तो राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में होती।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन की शुरुआत शानदार की थी और लगातार मुकाबले जीत रही थी लेकिन इसके बाद वह लगातार बहुत ही करीबी मुकाबले हारते गए और प्लेऑफ की रेस से बाहर होते रहे। एक मैच जिसमे राजस्थान की टीम जीतकर अंतिम पल में हार गई वह मैच भी राजस्थान रॉयल्स के फैंस को बहुत सताता है।
यह मैच है सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब संदीप शर्मा की अंतिम ओवर की अंतिम गेंद नो बॉल हुई और उसके बाद अब्दुल समद के छक्के ने राजस्थान को हरा दिया। इस एक मैच ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को बाहर करने में अहम भूमिका निभाई।