रजत पाटीदार एक ऐसा युवा खिलाड़ी जो की आज सभी आरसीबी और क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुका है। रजत ने इंडियन प्रीमियर लीग के जैसे बड़े मंच पर प्लेऑफ के अंदर खेले जा रहे एलिमिनेटर में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण और बेशकीमती पारी खेली।
कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली के जल्दी विकेट के बाद इस बड़े मुकाबले में रजत पाटीदार ने दबाव के अंदर भी आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 49 गेंदों में अपना शतक जड़ डाला। आपको जानकर हैरानी होगी की रजत आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे और आरसीबी में एक रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे।
यह शतक रजत का टी 20 करियर मे पहला शतक है और यह शतक हमेशा यादगार रहेगा क्योंकि यह एक बड़े महत्वपूर्ण मुकाबले में आया है। रजत की इस पारी के बदौलत आरसीबी ने इस बड़े मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 208 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा। रजत ने कुल 54 गेंदों में 112 रनो की नाबाद पारी खेली।
रजत की इस पारी के सिर्फ फैंस ही नही बल्कि उनके साथी खिलाड़ी और स्टैंड में बैठे दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान हो गए। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ वह फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए तो उनकी तारीफों का एक सैलाब सा उमड़ गया। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या उनकी यह पारी आरसीबी को मैच दिलाने में सहायक होती है या नही।
Rajat Patidar..
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 25, 2022
What an innings.. Party Daar #RCBvLSG pic.twitter.com/FjIemT6MG5
इंदौर का पोहा,वाह इंदौर की सफ़ाई,
— Rahul Kothari Bjp (@RahulKothariBJP) May 25, 2022
रजत पाटीदार ने क्या खूब की धुलाई !!#IPL #rajatpatidar
शानदार जबरदस्त ज़िंदाबाद !!
— TUSH∆R 🇮🇳 (@OyeTushar) May 25, 2022
रजत पाटीदार 114 ❤️🔥 #RCBVSLSG pic.twitter.com/NNpBw6Ohmb
नाम भले रजत हो पर काम पूरा सोने वाला किया है बंदे ने👌 #RCBVSLSG #IPLplayoffs
— रिंकिया के आशिक ( सचिव जी ) (@GareebAadmiHoon) May 25, 2022