पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अभी अचानक काफी बादलाब आया था जहाँ अचानक से टीम ने ये बादलाब कर दिया कि उनके वर्तमान प्रेसिडेंट रमीज राजा को उनके पद से हटा दिया और ये खबर अचानक सामने आई और अब नजम सेट्ठी पीसीबी के नए प्रेसिडेंट है।
वही अब राजा वापिस से यूट्यूब चैनल पर ज्यादा सक्रिय माने जा रहे है और अब उनके ऊपर सभी की निगाहे है। उनके कुछ बयान अभी काफी ज्यादा चर्चा का कारण बने हुए है जहां उन्होंने कहा है कि उनका मानना था कि भारत अगर किसी कारण से पकिस्तान खेलने नही आ सकता तो कोई बात नही लेकिन उन्हें एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर करवाने की माँग नही करनी चाहिए।
वही उन्होंने आगे ये भी कहा कि दोनो ही देशो को इस खेल के बीच मे पॉलिटिक्स को नही लाना चाहिए और इस खेल को खेल की तरह ही देखना चाहिए जहां पकिस्तान में लोग के एल राहुल और विराट कोहली को खेलते हुए देखना चाहते है वही भारत मे लोग बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी को खेलते हुए देखना चाहते है।
वही अभी नए प्रेसिडेंट का बयान आया है कि वो सरकार के फैसले के अनुसार भारत विश्वकप खेलने के लिए जाएंगे और उनका रवैया काफी अलग नज़र आ रहा है। वही उन्होंने एशिया को को लेकर कहा कि वो कुछ ही दिनों में एसीसी से बात चीत कर के इस चीज का भी समाधान निकलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस साल में होने वाले एशिया कप के हॉस्टिंग राइट पाकिस्तान के पास है जहां विश्वकप से पहले एशिया कप होने वाला है वही उसके बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे विश्वकप का आयोजन होगा जो की इस बार भारत मे होने वाला है।
