भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कई सालों से आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ती आयी थी। चाहे बाइलेटेरल सीरीज में भारतीय टीम कैसा भी प्रदर्शन करती आ रही हो, जब बात आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट की आती थी तो पाकिस्तान का भारत से हारना तय था।
लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस चीज में बदलाव देखने को मिला है। पिछले कुछ मौकों पर जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टकराईं हैं तो पाकिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आया। चाहे आप 2021 का टी20 विश्वकप देखें।
या फिर हाल ही में एशिया कप की बात करें। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम फाईनल तक पहुंची थी जबकि भारतीय टीम सुपर 4 तक पहुंचने में भी नाकामयाब रही। इन्ही विषयों पर बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने काफी कुछ कहा है।
रमीज़ राजा का कहना है कि “पाकिस्तान की टीम हमेशा से अंडर डॉग्स रहे हैं जब भी इंडिया से मुकाबला हुआ है। लेकिन हाल फिलहाल इंडियन्स ने हमें इज्जत देनी शुरू कर दी है क्योंकि उन्हें इस बात का ख्याल है कि पाकिस्तान की टीम उन्हें कभी भी हरा सकती है”।
“हमनें एक बिलियन डॉलर क्रिकेट इंडस्ट्री को हराया है तो थोड़ा इस टीम को क्रेडिट दीजिए। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पास भारतीय खिलाड़ियों जितनी सुविधाएं नहीं हैं, फिर भी अगर हम उन्हें बार बार हरा पा रहे हैं तो हमारे खिलाड़ियों की तारीफ बनती है”।
