कुछ ही दिनों पहले आई पी एल के बारे में दिए गए एक बयान की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ़ रमीज़ राजा को दुनिया भर के भारतीय फैन्स से काफी खरी-खोटी सुनने को मिलें। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग में आई पी एल की तरह ऑक्शन कराने के बाद पी एस एल का कद आई पी एल के बराबर हो जाएगा और उसके बाद खिलाड़ी आई पी एल को छोड़ कर पी एस एल को ज्यादा तवज्जो देंगे।
उनके इस बयान के बाद सोशल मिडिया पर खलबली मच गयी और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी, काफी भारतीय फैन्स ने रमीज़ को भला-बुरा भी कहा और यह भी कहा कि आई पी एल के समकक्ष आने में पी एस एल को अभी काफी वक्त लगेगा। बता दें कि आई पी एल अभी विश्व का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेट लीग है और दुनिया भर के खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने आते हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों का इस लीग में हिस्सा लेना मुश्किल रहा है जिस वजह से रमीज़ अब पी एस एल को और ऊपर ले जा कर आई पी एल को कड़ी टक्कर देना चाहते हैं।
हालांकि अब उनके सुर थोड़े बदले से नजर आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से समझा गया। वह जानते हैं कि भारत की आर्थिक स्तिथि और पाकिस्तान की आर्थिक स्तिथि में जमीन आसमान का अंतर है।
रमीज़ ने यह भी कहा कि क्रिकेट एक तरह से पैसों का खेल है और एक बार पाकिस्तान क्रिकेट की आर्थिक स्तिथि अच्छी हो जाए फिर इस लीग का कद भी आई पी एल की तरह ऊँचा हो जाएगा।
अभी आई पी एल का 15वां सीज़न चल रहा और 10 टीमें इस साल के ख़िताब के लिए एकदूसरे से भिरतीं नजर आ रही हैं।
