विश्वकप मैं आज पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेला जा रहा है जिसको बड़े अंतर से जीतना पाकिस्तान के लिए बहुत जरूरी है सेमी फाइनल मैं क्वालीफाई करने के लिए।
वही आज पाकिस्तान के कैप्टेन बाबर आजम से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। रमीज राजा ने बाबर की कप्तानी से संबंधित एक बड़ा बयान दिया है।
शुक्रवार को ईडन गार्डन मैं अभ्यास के दौरान पाक के कैप्टेन बाबर आजम ने अपने कुछ करीबी और पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा से अकेले मैं काफी देर बात चीत करी और अपने सफेद बाल के क्रिकेट और अपने भविष्य के लिए बात करी।
बात चीत के बाद राजा ने हाल ही मैं बाबर आजम की टीवी चैनल पर वायरल हुई पर्सनल चैट का भी ज़िक्र किया और इस तरीके की हरकत को बहुत ही निराशाजनक बताया और कहा की ” इस तरह से बाबर की चैट बाहर आने से वो बहुत ही दुखी और परेशान है, कप्तानी से संबंधित बात इस तरह से बाहर नहीं आनी चाइए थी”।
रमीज राजा के बयान और बाबर की चैट लीक के बाद पाकिस्तान का जो प्रदर्शन रहा है विश्व कप में देखना होगा की आगे पाकिस्तान के क्रिकेट संघ मैं क्या क्या उतर चढ़ाव होते है।