पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में पीसीबी प्रमुख रमीज राजा को उनके पद से हटाने का बड़ा फैसला लिया और उनके स्थान पर नजम सेठी को पीसीबी का नया प्रमुख बनाया। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहिद अफरीदी को भी अंतरिम सिलेक्टर के रूप में चुना।
लेकिन अपने पद से हटाने के बाद भी रमीज राजा आए दिन विवादित और तर्क रहित बयान दिए जा रहे है। रमीज राजा के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और 2021 टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल, 2022 के एशिया कप और टी 20 विश्वकप के फाइनल में भी जगह बनाई। लेकिन किसी में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड से अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट श्रृंखला हारी। अब रमीज राजा ने अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन और भारत के खराब प्रदर्शन की तुलना करते हुए बेतुका बयान दिया है। रमीज राजा ने कहा की ” पाकिस्तान ने पीछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल खेले लेकिन भारत जो की अरबों की संपति वाला देश है यह नही खेल पाया।”
इसके बाद उन्होंने कहा की “हमारी ऐसी सफलता को देख भारत में तोड़ फोड़ होने लग गई। उन्होंने अपने चीफ सिलेक्टर सहित सलेक्शन कमिटी को हटा दिया। उन्होंने लगातार कप्तान बदले क्योंकि उनको यह हजम नही हुआ की पाकिस्तान हमसे आगे कैसे निकल गया।”
वही उन्होंने खुदके बारे में कहा की उनके साथ नाइंसाफी हुई है। रमीज राजा ने कहा की “मैने टीम की एकता बनाए रखी बाबर आजम को मजबूत किया। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट ने मेरे साथ नाइंसाफी की और मुझे निकालना कुछ ऐसा है जैसे फ्रांस ने फाइनल खेलने के बावजूद अपने पूरे बोर्ड को निकाल दिया हों।”