इंगलैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है जहां दोनो टीमों के बीच टेस्ट सीरीज चल रही हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रोमांचक जीत दर्ज की। वही दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अबतक इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में लगभग 350 रनो की बढ़त बना ली है।
वही दोनो टीमों के बीच अगले दो दिन रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। वही टेस्ट क्रिकेट के प्रेमियों के लिए यह सीरिज बहुत रोमांचक नजर आ रही है। लेकिन पीछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट के प्रति लोगो की रुचि बहुत बढ़ती जा रही है। इसके पीछे बहुत से कारण है।
बहुत सी टीमें टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामकता दिखाते हुए प्रदर्शन कर रही है। वही हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों की टेस्ट में और रुचि बढ़ाने के लिए एक रोचक बयान दिया है।
रमीज राजा ने कहा की “मैं आने वाली पीढ़ियों को टेस्ट क्रिकेट में भी टी 20 फॉर्मेट जैसा महसूस करवाना चाहता हूं।” वही बहुत सी टीमें आजकल टेस्ट में भी आक्रामकता से बल्लेबाज़ी कर रही है जिससे इसमें भी टी 20 फॉर्मेट जैसी फील आ रही है। वही 14 दिसंबर से भारत और बंगलादेश के बीच भी टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है।