पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने एक और बार अपना पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले भी उन्होंने यह धमकी दी थी कि अगर अगले साल टीम इंडिया पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप में भाग लेने नहीं आती है।
तो पाकिस्तान की टीम भी अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में हिस्सा नहीं लगी। इस बार रमीज़ राजा ने यह भी कहा है कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत जाकर विश्वकप में हिस्सा नहीं लेती है तो उस विश्वकप को कोई नहीं देखेगा।
रमीज़ राजा ने आगे कहा कि हम अपने फैसले पर अडिग हैं। दरअसल कुछ समय पहले ही बीसीसीआई ने यह कहा था कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल जगह पर होना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान जाना टीम इंडिया के लिए सम्भव नहीं।
इसी के बाद यह बवाल शुरू हुआ था। अब देखना होगा कि इस बारे में आगे क्या निर्णय बीसीसीआई के द्वारा लिया जाता है। रमीज़ राजा ने यह साफ़ कर दिया है कि इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड झुकने के मूड में नहीं है।
उन्होंने भारतीय टीम को यह भी याद दिलाया है कि हाल ही में कई दफा पाकिस्तान की टीम बड़े मौकों पर भारत को पटखनी दे चुकी है। यह मामला आगे चल कर और ज्यादा गरमाने वाला है।
रमीज़ राजा इस बात का जिक्र पहले भी कर चुके हैं कि पाकिस्तान की टीम ने बिलियन डॉलर इंडस्ट्री को हराया है। फिलहाल उनका जोश चरम पर है और आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि इसका निष्कर्ष क्या निकलता है।
