टाटा आईपीएल का 51वा मैच मुम्बई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुम्बई में खेला जा रहा है। इस मैच में एक तरफ आईपीएल में संघर्ष करती हुई नजर आ रही मुम्बई की टीम है तो दूसरी तरफ अंकतालिका में सबसे ऊपर बैठी गुजरात टाइटन्स है जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।
गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुम्बई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा अपने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने उतरे। मुम्बई के लिए आज सबसे अच्छी बात यह हुई कि उनके कप्तान रोहित शर्मा ने आज फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए हैं।
रोहित शर्मा ने आज 29 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी आज मैदान में मुम्बई इंडियन्स का हौसला अफ़जाई करने पहुंचे थे। जब तीसरे ओवर के दौरान मोहम्मद शमी की गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का लगाया तो रणवीर सिंह खुद को रोक ना सके।
WoW
— Daily Dose of Hitman
Just Incredible@ImRo45
pic.twitter.com/vEwzMjA1H3
(@PureRohitian45) May 6, 2022
वो किसी जबड़े फैन की तरह जोश से भर आए और हवा में हाथ मारते हुए रोहित के इस बेहतरीन लैप शॉट का जश्न मनाया। मुम्बई इंडियन्स ने गुजरात टाइटन्स को 177 रनों का लक्ष्य दिया है और गुजरात के ओपनर्स एक अच्छी और बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
वैसे तो मुम्बई इंडियन्स इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन यह टीम जरूर चाहेगी कि अपने बचे हुए सभी मैचों को जीत सके और इस सीजन को थोड़ी अच्छी स्तिथि में अलविदा कहे।
