आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा हैं। वानखेड़े में हो रहे इस मुकाबले में अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान का जादू देखने को मिला। राशिद खान के सामने आज मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी पस्त हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 61 रन बना डाले। लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए राशिद खान ने अपने दूसरे ही ओवर में दोनो बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन रवाना किया।
इसके बाद भी वह नही रुके और नेहाल वढेरा और टीम डेविड को भी सस्ते में आउट करते हुए पवेलियन भेजा। इस प्रकार उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके साथ ही वह अब आईपीएल 2023 के अबतक के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके है।
ऐसे में देखने लायक होगा की गुजरात टाइटन्स की टीम राशिद खाने के इस प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज कर पाती है या नही। वही अगर मैच की बात करे तो गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस ने रनो का लक्ष्य रखा है। सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेलते हुए रन बनाए।
