वर्तमान मे चल रही पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे मैच मे पाकिस्तानी विकेट-कीपर मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तान का सामना पाकिस्तान टीम के प्रमुख गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली टीम लाहौर कलंदर्स से हुआ।
इस मैच मे अफगानिस्तानी ऑल राउंडर राशिद खान ने अपनी परर्फोर्मेन्स का जादु बिखेरा। पहले बल्लेबाजी करने आयी उनकी टीम लाहौर कलंदर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 5 विकेट खोकर 205 रन बनाये। फखर जमान ने 35 गेंदो मे 76 रन बनाये। कमरान गुलाम ने भी 31 गेंदो पर 43 रन बनाये।
लाहौर कलंदर्स के लिये अन्त के ओवरो मे बल्लेबाजी करने आये राशिद खान ने सिर्फ 4 गेंदो का सामना किया। लेकिन इन 4 गेंदो मे उन्होने 1 चौके और 2 छक्को की मदद से 17 रन बना डाले। अन्तिम ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान ने नो-लूक सिक्स मारते हुए बड़े ही अद्भुत तरीकें से 6 रन बटोरे। राशिद के इस शॉट की हर तरफ तारीफ होने लगी।
पाकिस्तान सुपर लीग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने भीं राशिद की तारीफ करते हुए इस सिक्स का वीडियो अपने अकाउंट पर अपलोड किया। इसके बाद यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और फैन्स राशिद के इस शॉट की तारीफ कर रहे।
Don’t you love these @rashidkhan_19 sixes? 🤩#HBLPSL7 l #LevelHai l #MSvLQ pic.twitter.com/Mq9Vz3I3DW
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 29, 2022
इन अच्छी पारियो के बावजूद भी लाहौर कलंदर की टीम यह मुक़ाबला मुल्तान सुल्तान से हार गयी। मुल्तान सुल्तान के लिये शान मसूद और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अच्छी ओपनिंग पारिया खेली। शान ने 50 गेंदो पर 83 रन जबकि रिजवान ने 42 गेंदो पर 69 रन बना डाले।
अन्तिम ओवर मे मैच रोमांचक स्तिथि मे था, जीत के लिये मुल्तान सुलतान को 16 रनो की जरुरत थी और क्रीज पर नये बल्लेबाज हारिस रऊफ और डेविड विली आये ही थे। लेकिन हारिस ने लगातार 3 चौके और चौथी गेंद पर सिक्स लगा कर अपनी टीम को मैच जीता दिया।