गुजरात टाइटन्स आईपीएल के 15वे सीजन के विजेता है जोकि इस बार अपना पहला ही सीजन खेल रहे थे। उनके लिए ये राह बिल्कुल भी आसान नही थी क्यूंकि ये उनका पहला ही सीजन था और ऊपर से जब नीलामी हुई तो इन्होंने जो स्क्वाड बनाई थी वो पेपर पर काफी कमजोर दिख रही थी और इसी कारण उनको काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।
टीम ने नीलामी से पहले 3 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में पिक किया था और वो खिलाड़ी थे हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल। इसके बाद उन्होंने नीलामी मे वेड, साहा मिलर जैसे बल्लेबाजो को लिया वही तेवतिया जैसे फिनिशर थे। गेंदबाज़ी की बात करी जाए तो उनके पास शमी, लौकी फर्गुसन समेत राशिद खान और यश दयाल जैसे तगड़े गेंदबाज़ थे।
टीम ने इसी शानदार कॉम्बिनेशन के साथ कमाल का प्रदर्शन किया और 14 मे से 10 मुकाबले जीते और प्लेऑफ मे क्वालीफ़ायर 1 जीत कर फिर फाइनल मे राजस्थान को 7 विकेट से हराया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
उनके लिए पूरे सीजन मे कई मैच विनर रहे कर सभी ने मिलकर एक टीम की तरह काम किया क्यूंकि हर मैच मे कोई न कोई खिलाड़ी अच्छा कर रहा था और टीम किसी भी 1 या 2 खिलाड़ी और निर्भर नही थी।
इन्ही अच्छे प्रदर्शन मे राशिद खान का नाम था जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और कम इकॉनमी के साथ विकेट भी चटकाते थे और हार्दिक पांड्या खुद बोल रहे थे कि उनको गेंद देकर वो फ्री हो जाते है और राशिद खुद ही अपना काम कर जाते है।
ये बात बिल्कुल सच भी है और राशिद खान को मारना और खेलना सच मे एक मुश्किल काम है। उन्होंने फाइनल मे भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
उन्हें पढ़ पाना ही बहुत मुश्किल काम है मगर उन्होंने खुद एक खिलाड़ी के बारे में बताया और कहा कि इस खिलाड़ी के सामने गेंदबाज़ी करने पर उन्हें प्रेशर महसूस होता। उन्होंने खुद के ही साथी शुभमन गिल का नाम लिया और कहा कि उनके सामने गेंदबाज़ी करने पर उन्हें प्रेशर महसूस होता।
उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ एक टीम मे होकर मुझे गर्व लग रहा है और उन जैसे खिलाड़ियों के होते हुए टीम में अलग किस्म का जज़्बा आता है। वो पूरे टूर्नामेंट में कामल के फॉर्म मे थे और पूरे सीजन बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि वो मेरे ही टीम में है बरना इनको गेंदबाज़ी करना बहुत कठीन काम है।
