पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटनस के लिए ये सीजन भी अभी तक कमाल के तरीके से जा रहा है जहाँ अभी तक उन्होंने 2 मुकाबलों में से 2 मैच जीते थे वही उसके बाद उन्होंने आज अपना तीसरा मुकाबला भी जीत लिया है। कोलकता नाईट राइडर्स ने आज कमाल की जीत दर्ज कर ली है।
ये कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की लगातार दूसरी जीत है और इस जीत के साथ वो अंक तालिका में काफी ऊपर चले गए है। ये एक कमाल का मुकाबला था जहाँ रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में 5 छक्के जड़ कर इस मैच को जीता दिया है। ये एक कमाल का था जहाँ किसी को भी आईडिया नही था की ऐसा होगा।
रशीद खान ने आज इतिहास रचा है जहाँ वो आईपीएल 2023 में हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने है। इस मैच में उन्होंने एक कमाल की हैटट्रिक निकाली है। उन्होंने कोलकाता के 17वे ओवर में ये कारनामा करके दिखाया है जहाँ उन्होंने इस पारी के पहले,दुसरे और तीसरे गेंद पर क्रमश आंद्रे रसल, सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर को आउट किया। उन्होंने इस हैटट्रिक के साथ इतिहास रचा है क्यूंकि कप्तान के तौर पर हैटट्रिक लेने वाले वो पहले खिलाड़ी है।
इस मैच के बारे में बात की जाए तो विजय शंकर और साईं सुदर्शन के शानदार अर्धशतक के कारण गुजरात टाइटनस की टीम अपने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 204 बना पाई थी। इसी के साथ लक्ष्य का पिचा करने उतरी कोलकाता के लिए कुछ ख़ास नही रही लेकिन वेंकटेश अय्यर ने एक कमाल की पारी खेली लेकिन अंत में जाकर कोलकता की तरफ रिंकू सिंह ने मैच को उनकी झोली में डाल दिया।
