भारत और पाकिस्तान की टीम एक लंबे समय बाद एक बार फिर आमने सामने आने वाली है। जब भी क्रिकेट के मैदान पर यह दोनो टीम आमने सामने होती है तो विश्व क्रिकेट एक समय के लिए रुक जाता है और सिर्फ इन दोनो टीमों को खेलते हुए देखता है। अब अगले कुछ महीनों में हम कई बार इन दोनो टीमों को आमने सामने देख सकते है।
इन दोनो टीमों की पहली मुलाकात अब एशिया कप में 28 अगस्त को होने जा रही है। भारत पिछले वर्ष टी 20 विश्वकप में मिली करारी हार का बदला लेने उतरेगी वही पाकिस्तान एक बार फिर भारत को हरने का इरादा लिए खेलेगी। इन दोनो टीमों की भिड़ंत से पहले पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान को भारत से मजबूत स्थिति में बताया।
पाकिस्तान को भारत से मजबूत होने के पीछे उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण कारण बताया। राशिद लतीफ ने कहा की “हार और जीत दोनो अलग बात है लेकिन इस समय पाकिस्तान की टीम भारत से बेहतर और मजबूत नजर आ रही है। पाकिस्तान की टीम में चाहे टेस्ट हो ओडीआई हो या टी 20 ज्यादा बदलाव देखने को नही मिलता लेकिन भारतीय टीम में ऐसा नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा की “भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में लगभग 7 कप्तान बदल लिए है। कोहली वहा नही है, रोहित और राहुल चोटिल हो रहे है। ऋषभ और पांड्या कप्तानी कर रहे है शिखर ओडीआई में कप्तानी कर रहे है। यह सभी चीज उन्हे 16 मजबूत खिलाड़ी चुनने में परेशानी कर रही और इससे वह अच्छी प्लेयिंग 11 का निर्माण नहीं कर पाएंगे।”
इसके बाद उन्होंने कहा की पिछले वर्ष भी पाकिस्तान भारत की गलतियों की वजह से जीता और इस वर्ष भी भारत गलतियां कर रहा है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की भारत कैसी टीम का चयन करता है और पाकिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर पाता है।