आईपीएल 2022 के लिये मेगा ऑक्सन के प्रथम दिन बहुत ही रोमांच देखने को मिला। इस बार बहुत से खिलाडियो की किस्मत चमक रही साथ ही बहुत से बड़े खिलाडी जो अच्छी परफॉर्मेंस दे सकते हैं को किसी भी टीम ने नही खरीदा।
भारतीय युवा विकेट-कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ऑक्सन के प्रथम दिन सबसे अधिक राशि प्राप्त करने वाले खिलाडी बने। ईशान किशन को मुम्बई इंडियन्स ने 15.25 करोड़ रूपये मे खरीदकर अपनी स्क्वॉड मे शामिल किया। इसके साथ ही ईशान किशन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के बाद दुसरे सबसे महँगे भारतीय खिलाडी बने।
आईपीएल के प्रथम संस्करण की विजेता रही राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्सन के प्रथम दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 5 करोड़ रुपये देकर खरीदा। इस से पहले अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की स्क्वॉड का हिस्सा थे। राजस्थान ने ऑक्सन से पहले अपने तीन खिलाडियो कप्तान सन्जु सैमसन, विकेट-कीपर जोस बटलर और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया था।
राजस्थान द्वारा रविचंद्रन अश्विन को खरीदने पर उनका और जोस बटलर का 2019 आईपीएल के दौरान हुई एक घटना सोशल मिडिया पर वायरल होने लगी। आपको बता दे की 2019 में अश्विन जब पंजाब के कप्तान के रूप मे खेल रहे थे तब उन्होंने राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था, जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था और बहुत से लोगो ने इसे खेल की भावना के विरुद्ध बताया था, लेकिन यह भी क्रिकेट का एक नियम है।
राजस्थान की टीम मे शामिल होने के बाद अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और राजस्थान की टीम को धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होने जोस बटलर का भी जिक्र किया। अश्विन ने कहा की ” वह भी उस पल का इन्तजार कर रहे है और वो कितना अच्छा समय होगा जब मुझे जोस के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करने का अवसर मिलेगा।”