पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने वर्तमान में भारतीय टीम के हेड कोच के बारे में बात करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ को भारतीय हेड कोच के पद के लिए काबिल बताया है और यह कहा है कि उनके बाद राहुल द्रविड़ से बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता था।
रवि शास्त्री ने यह भी कहा है कि उन्हें तो यह जॉब गलती से मिल गयी थी और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया था लेकिन राहुल द्रविड़ इस खेल को जिस तरह से समझते हैं वह अलग है। इससे पहले वह अंडर 19 टीम के भी कोच रह चुके हैं इसिलए उनके पास अनुभव भी है जो युवाओं के काम आएंगी।
एक बार टीम के सभी खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की बातों को गंभीरता से ले कर उनके अनुसार अपने खेल में जरुरी सुधार करना शुरू कर दें तो भारतीय टीम को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाने में जरूर कामयाब होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम फ़िलहाल इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेल रही है और फ़िलहाल इस मैच में बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। इस मैच के ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के ही साथ टी20 और एकदिवसीय सीरीज भी खेलने हैं।
राहुल द्रविड़ एक कोच के रूप में चाहेंगे कि भारतीय टीम इन तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड को हराकर एक नई शुरुआत करे और आत्मविश्वास के साथ अगले कुछ महीनों में शुरू होने जा रहे एशिया कप और टी20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करे।