भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम के कोच के रूप में अपना कार्यकाल पिछले वर्ष हुए टी–20 विश्वकप के बाद पूरा किया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई जहा उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी और लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए और पाकिस्तान की टीम का एक भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे। इस मुकाबले के बारे में बात करते हुए हाल ही में रवि शास्त्री ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जिनकी कमी उन्हे विश्वकप स्क्वॉड में खली।
रवि शास्त्री ने बताया की उनको 31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज टी नटराजन की कमी यूएई में हुए विश्वकप में कमी खली। नटराजन भारतीय टीम के लिए इंजर्ड हो जाने के कारण सलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे। शास्त्री ने कहा की “हमने उनको विश्व कप की स्क्वॉड में मिस किया। वह अगर फिट होते तो जरूर टीम का हिस्सा होते।”
आगे उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने कहा की “वह डेथ ओवर्स में माहिर है और अच्छी गेंदबाजी करते है। वह योर्कर्स बड़ी कुशलता से डालते है। उनके पास गेंद पर अच्छा नियंत्रण है। उनके पास गति भी है जितनी हम सोचते है इससे भी अधिक।”
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में हैदराबाद की टीम ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ सोनी टीम के मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 4 ओवर्स में सिर्फ 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। ऐसे में देखते है की इस सीजन के आगामी मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।