भारतीय क्रिकेट टीम 9 जून से 19 जून तक भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। इस साल के अंत में होने वाले टी 20 विश्वकप के नजरिए से यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अब राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा।
इस सीरीज की शुरुआत से पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेयिंग 11 का चयन किया। एक स्पोर्ट्स शो के दौरान उनके द्वारा चयनित इस टीम में आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लेने वाले दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिली जो की काफी हैरान कर देने वाली बात है।
रवि शास्त्री ने अपनी प्लेयिंग 11 में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर कप्तान केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को चुना। साथ ही उन्होंने 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए ईशान किशन का चयन किया। उन्होंने कहा की अगर आप ईशान को 3 नंबर पर खिलाते हो तो आपको श्रेयस अय्यर को 4 नंबर पर खिलाना होगा।
वही उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और फिर 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पांड्या का चयन किया। उन्होंने दिनेश कार्तिक के अलावा दीपक हुडा को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम की बॉलिंग लाइन अप के बारे में बताया।
उन्होंने स्पिन अटैक के लिए अक्सर पटेल जो अंत में बल्लेबाजी भी कर सकते है और उनके साथ पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल को चुना। वही तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और साथ में अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक में से किसी एक खिलाड़ी के चयन की बात कही।
