भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में अंतिम दिन का मुकाबला खेल रही है। यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है लेकिन भारतीय टीम ने यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। वही इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज भी खेलने वाली है।
इस वर्ष वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद सभी क्रिकेटर्स ओडीआई क्रिकेट के लिए तैयारी करेंगे। भारतीय टीम भी इस वर्ष बड़े ही महत्वपूर्ण ओडीआई टूर्नामेंट खेलने वाली है। इस वर्ष भारत में ही ओडीआई विश्वकप का आयोजन होने वाला है। वही ओडीआई विश्वकप से पहले एशिया कप भी खेला जाना है जो भी ओडीआई फॉर्मेट में ही होगा।
इसके लिए भारतीय टीम अभी से ही एक मजबूत ओडीआई टीम का निर्माण करने के लिए देख रही है। लेकिन पीछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है की फैंस की ओडीआई क्रिकेट में रुचि कम हो गई है। फैंस या तो टेस्ट क्रिकेट या फिर टी 20 क्रिकेट की तरफ ज्यादा रुचि दिखा रहे है।
लेकिन ओडीआई क्रिकेट भी उतना ही रोमांच से भरा होता है और किसी भी टीम के लिए ओडीआई विश्वकप जीतना बड़े ही गर्व की बात होती है। इसी क्रम में ऐसा मान जा रहा है की ओडीआई क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते है।
ऐसा ही एक बदलाव पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने सुझाया है। शास्त्री ने सुझाया की वन डे क्रिकेट को 40 ओवरों का कर देना चाहिए। शास्त्री ने कहा की “अगर वन डे क्रिकेट को बचाना है तो इसे 50 से घटाकर 40 ओवर का कर देना चाहिए। इसके पीछे का कारण यह है की जब हमने 1983 में विश्वकप जीता तो यह 60 ओवर का था फिर इसे और रोमांचक बनाने के लिए 50 ओवर का किया गया था अब सही समय है इसे 40 ओवर का बनाने का।”
