पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने आने वाले भारत आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी का बड़ा समर्थन किया है। उन्होंने राहुल त्रिपाठी को 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए सबसे उपयुक्त बल्लेबाज़ बताया है और कहा है कि नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए राहुल त्रिपाठी से बेहतर कोई और विकल्प नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय टीम इस स्थान के लिए किसी और खिलाड़ी की तरफ देखने की कोई जरुरत ही नहीं है। राहुल त्रिपाठी के पास शॉट मारने की क्षमता काफी ज्यादा है और वो हर क्षेत्र में शॉट लगाने की अद्भुत काबिलियत रखते हैं जिसका फायदा भारतीय टीम को अवश्य मिलेगा।
राहुल त्रिपाठी के बारे में रवि शास्त्री ने यह भी कहा है कि वह स्कोर बोर्ड को निरंतर चलाते रखते हैं और कोई टीम इससे ज्यादा किसी 3 नंबर के खिलाड़ी से और क्या चाहेगी। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम के साथ भी टेस्ट मैच, एकदिवसीय मैच और टी20 मैच खेलने जा रही है। अगर राहुल त्रिपाठी आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो भविष्य में और भी महत्वपूर्ण सीरीजों में भी मौका मिल सकता है।
आने वाले समय में विश्व कप और एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है और कोई भी बल्लेबाज़ चाहेगा कि वह टीम के लिए अच्छा खेल कर सेलेक्टर्स की नजर में आ जाए और इन महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में शामिल हो पाए।