पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी एवं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन के काबिलियत की तारीफ की है। रवि शास्त्री ने संजू सैमसन और टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हुए कहा है कि अगर संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज़ को भारतीय टीम के टी20 विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो वह ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
अभी-अभी ख़त्म हुए टी20 लीग टाटा आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में नजर आये थे और इनकी यह टीम आईपीएल में फ़ाइनल तक पहुँची थी जहां इन्हें गुजरात टाइटन्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बल्लेबाज़ी से भी अपना योगदान दिया था।
संजू सैमसन ने टाटा आईपीएल के इस सीजन में कुल 458 रन बनाए लेकिन फिर भी विश्व कप के लिए जिस स्क्वाड की घोषणा की गयी उसमें संजू सैमसन जगह बना पाने में नाकामयाब रहे पर रवि शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के बाउंसी और पेस भरी पिचों पर संजू सैमसन काफी कामयाब साबित हो सकते हैं।
रवि शास्त्री ने आगे यह भी कहा कि राहुल त्रिपाठी, श्रेयस ऐय्यर और संजू सैमसन में से ऑस्ट्रेलिया के इन कंडीशन्स में संजू सबसे ज्यादा फिट बैठते हैं और वह काफी ज्यादा प्रभावी बल्लेबाज़ भी साबित होंगे।
रवि शास्त्री के अलावा संजू सैमसन को पसंद करने वाले कई फैन्स भी चाहते हैं कि संजू सैमसन किसी तरह इस स्क्वाड में शामिल हो सकें पर ऐसा हो पाता है कि नहीं यह तो आने वाले वक़्त में ही पता चल पाएगा।
